Category Archives: Blog

Your blog category

छठ पूजा का महत्व और इतिहास !

आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं ,छठ पर्व की इतिहास के बारे में छठ पर्व क्यों मनाया जाता है ? छठ की पूजा क्यों की जाती है ? छठ पूजा का इतिहास क्या है ? छठ माता किसकी पत्नी है ? छठ माता की कहानी क्या है ? सनातन धर्म का सबसे कठिन व्रत कौन सा है ? छठ पूजा किसका त्यौहार है ? छठी मैया किसकी बहू है छठ पूजा किसने शुरू की थी ? क्या पुरुष छठ पूजा कर सकता है ? छठी माता की सवारी कौन है ? छठी माता किसकी रूप है ?

छठी मैया कौन है ,इस आर्टिकल में हम छठ पूजा का पूरा इतिहास के बारे में जानने वाले हैं।

छठ पूजा सबसे पहले किसने बनाई थी ?

सनातन धर्म में बुरी बात यही है ,पूजा पाठ तो सब करते हैं, लेकिन कुछ आप पूछ लो उनकी तुरंत मुंह बंद हो जाती है। आज इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं छठ पूजा सबसे पहले माता सीता जी ने मनाया था।

छठ पूजा क्यों मनाया जाता है ?

श्री राम भगवान रावण का वध करके अयोध्या से वापस आए थे ,और रामराज की स्थापना करनी थी, तब माता सीता श्री राम दोनों लोगों ने छठी मैया का उपवास रखा था |

छठ पूजा क्यों की जाती है ?

छठ पूजा का पर्व सूर्य देव को धन्यवाद देने और उनके प्रति प्रशंसा प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। लोग इसी दौरान सूर्य देव की बहन छठी माई छठी माई की पूजा उपासना करती है।

छठ पूजा का इतिहास क्या है ?

रामायण के अनुसार: त्रेतायुग में माता-सीता और द्वापर युग में द्रोपती ने भी छठ व्रत रखा था। रामायण की कहानी के अनुसार जब रावण का वध करके राम जी, माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या वापस लौटे थे। माता-सीता ने कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को व्रत रखकर सुख शांति के लिए षष्ठी देवी और सूर्य देव की आराधना की थी।

हर छठ का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ?

हर छठ या फिर हलछठ का त्योहार “जन्माष्टमी” के ठीक दो दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। इसी दिन भगवान श्री कृष्ण के साथ-साथ बलराम जी की भी पूजा अर्चना की जाती है। छठ का व्रत करने से पुण्य प्रभाव से संतान को लंबी आयु की प्राप्ति होती है।

छठ माता किसकी पत्नी है ?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार षष्ठी देवी को लोक भाषाओं में छठी माता कहा जाता है ,जो ऋषि कश्यप तथा अदिति की मानस पुत्री है। छठी माई को देवसेना के नाम से भी जाना जाता है। छठी माई भगवान “सूर्य देव की बहन” तथा भगवान कार्तिके की पत्नी है।

छठ पूजा किसकी की जाती है ?

छठ पूजा पर लोग भगवान सूर्य देव की पूजा करते हैं, ऐसी मान्यता है कि इस व्रत का पालन करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्ति होती है | साथ ही छठी माता प्रसन्न होकर जीवन की सभी दुखो को हर लेती है इस साल छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर नहाय खाय ,6 खड़ना और 7 को संध्या अर्घ्य है।

सनातन धर्म का सबसे कठिन व्रत कौन सा है ?

दशहरा दिवाली के बाद सबसे कठिन व्रत में से एक छठ पूजा का व्रत रखा जाता है। जिसे सुहागिन महिलाओं सुख और शांति के अलावा संतान की लंबी आयु के लिए रखती है।

छठ पूजा किसका त्यौहार है ?

छठ पूजा सनातन धर्म का त्यौहार है, दिवाली के बाद कार्तिक मास के छठे दिनों से शुरू होती है, या सूर्योदय को समर्पित एक पवित्र पर्व होता है, जिसमें उनकी विशेष आराधना की जाती है। इसी दौरान भक्त अपने प्रिय जनों की समृद्धि खुशी और दीर्घायु की लिए प्रार्थना करते हैं।

छठी मैया किसकी बहू है ?

रामायण के अनुसार छठी मैया भगवान सूर्य देव की बहन और परमपिता ब्रह्मा की मानस पुत्री है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार छठी मैया को संतान प्राप्ति की देवी कहा जाता है ,यही वजह है, कि बच्चों को जन्म के छठे दिन इनकी पूजा की जाती है।

सबसे पहले छठ पूजा किसने शुरू की थी ?

रामायण में सीता और राम ने वनवास से लौटने के बाद यह अनुष्ठान किया था, छठ पर्व बिहार में सबसे पहले मुंगेर जिला में स्थानीय लोगों का ने किया था।

छठी मैया कितना रूप हैं |इंद्रसूता, षष्टी , पुत्रदायनी,मोक्षदायनी,सुखदायनी, देवसेना, वरदायनी, षष्ठी, बालाधिष्ठात्री, छठी, षष्ठांशरुपाये , रौना माता, मैया और देवी
अस्त्रकमल, चक्र, गदा, अक्षय पात्र, खड्ग, कृपाण, वर मुद्रा और नवजात शिशु (गोदी में बैठा हुआ
युद्धयुद्ध महाभट्ट का वध
धारणलाल, पीला और भगवा
माता-पिताभगवान विष्णु , भगवान इंद्र (पिता)
देवी लक्ष्मी, देवी इंद्राणी (माता)
भाई-बहनजयंत, जयंती, ऋषभ , मिधुषा
संतानसम्पूर्ण विश्व
सवारीबिल्ली
त्यौहारछठ पूजा

सूर्य और छठी मैया के बीच क्या संबंध है ?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है। छठी मैया की संतानों सुख का वरदान देता है,मान्यताओं के अनुसार छठी मैया सूर्य देव की बहन है, छठी मैया की सृष्टि की रचयिता या प्राकृतिक की देवी मानी जाती है |

ALSO READ:-DSSSB new vacancy Full information

छठ व्रत में खरना का नियम ?

खीर बनाने के लिए पीतल के बर्तन का उपयोग किया जाता है, इसके साथ ही प्रसाद की शुद्धता से बनाने होती हैं करना के दिन रसिया का भात या गुड़ की खीर या गुड़ वर्त इंसान ही बनता है ।

खरना के दिन रात्रि 12:00 बजे छठी मैया का भोग लगाकर व्रती प्रसाद खाती हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी जीव जंतु के आवाज व्रती के कानों तक नहीं सुनाई देना चाहिए तब ही व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगी अन्यथा प्रसाद नहीं ग्रहण करती है।|अगर जो प्रसाद रात में बच जाए उसे सुबह व्रती अपने बच्चों को प्रसाद खिलाकर तब खाना बनाती है।

Vivo T3 Pro 5G Launch Details and Features

Vivo T3 Pro 5G is ready to launch T Series 3, I am excited about the launch of this phone, before this IQOO Z9S PRO is launched, it is going to be exactly the same, according to the specifications, IQOOZ9S PRO will be launched in India, the launch date has been announced, this phone will be launched in India on 27th August this month, we are going to know about the full details of this phone

Vivo T3 Pro 5G Specifications
Build Quality and Design
Colors:-Leather and polycarbonate options
Materials:– Plastic frame, curved design
Dimensions:– 7.5 mm thick, 185 grams (plastic), 8 mm thick, 190 grams (leather)
Certification: -IP64 rating
Display
Type:-6.77-inch Full HD+ Curved AMOLED
Resolution:-10-bit, 4500 nits peak brightness
Refresh Rate:-120Hz
Certifications:-HDR10, Netflix HD
Protection:– Scratch-resistant
Performance
Processor: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm)
RAM:– DDR4X
Storage-: UFS 2.2
Operating System:– Android 14
Updates:– 2 years of OS updates, 3 years of security updates
Camera
Primary: -50 MP, OIS, IMX882, 4K video recording at 30 fps
Ultra-Wide:– 8 MP
Front Camera:– 16 MP
Features:– HDR, Night mode, Slow motion, Portrait mode
special offers
iQOO Z9s Pro 5GShop Now
iQOO Z9s Pro 5G Shop Now
Build quality and design
These phones will be launched in India in two colors. In one color you will get to see leather bags, and in the other color, you will get to see polycarbonate bags. In Vivo T3 Pro 5G, you will get to see frame plastic and this phone will come with a curved design. This phone will be fully covered from both the front and back sides. The beads in Vivo T3 Pro 5G will look very thin.

Overall the design of this phone will be good looking. The design and looks will look very good to you. This phone will be good for those who expect a slim and light weight phone at this price. Vivo T3 Pro 5G This phone will be 7.5 mm thick and weigh 185 grams.

The leather model will be 8mm thick and weigh 190 grams. Vivo T3 Pro 5G will have IP64 rating certification.

Display
Inside this phone, you will get to see a 6.77 inch Fully HD + 10bits 3D display curved AMOLED display, which will come with a 120Hz reference rate where you will get to see 4500 Nits peak brightness. There will also be a certificate of HD 1 PICK Worldwide W1 W1 location will also be seen here Vivo T3 Pro 5G, you will get to see the certification of HDR 10 Heavy on Netflix

On top of the display, you will see schoot xension up protection drop, the quality of the display will no doubt be awesome according to the price, inside the display, you will also see in-display fingerprint sensor and it is going to be a 10-bit final

Performance
This phone will come with Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 and along with it a chipset made in 4nm nanometers if we talk about the score, it comes above 8 lakhs, and no doubt the performance which will be according to the price will be good, normal users will not face any problem in day to day life with this phone, to enhance the performance of Vivo T3 Pro 5G, you will get to see DDR4X RAM, UFS 2.2 STRONG, there will be no problem in multitasking in this phone

This phone will run Android 14 OS where you will get 2 years of OS updates, 3 years of security updates

Battery capacity and charging speed
You will get to see a 5500 mAh battery inside this phone, to charge it, you will get support for 80-watt wire fast charging and 7.5W reverse wire charging support here, this phone will come with type C, and there will be no 3.5mm jack and micro SD card slot inside this phone, this phone will come with stereo speaker
Camera
In Vivo T3 Pro 5G, you will get to see two cameras, the camera will be 50mp where you will get to see (ois), IMX882, with which you will be able to easily record 4k videos at a maximum of 30 fps, the rest comes on the second sensor, which will be an 8mp ultra-wide camera, the selfie camera will be of solo mp, according to the price, you will get to see quite an average type, apart from this, you will also get to see all the camera features like HDR, Panama night mod promo, slow motion, portrait mode, etc.
Price
Vivo T3 Pro 5G will be launched in India in only three variants – 8GB, 128GB, 8256GB and 12GB, the base model is 8GB, 128GB and its price can be 23999 or 24999
Also Read
👉🏿DSSSB new vacancy Full information
👉🏿UIIC AO Recruitment 2024

Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET 2024) Online Form

Name of post-Uttrakhand teacher eligibility online apply 2024

Short information : Uttarakhand Teacher Eligibility Test utet 2024 has been released. Students who are interested in Teacher Eligibility Test and Junior Level Examination can apply online from 23.7.2024 to 17.8.2024 Uttarakhand Eligibility UTET Information Required Documents Qualification Age Limit How to Apply explained below

Uttarakhand Bord of Schools 2024
Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET 2024) Online Form
UKUTET 2024 Exam : Short Details & information
Important Dates
◾Application starting Date : 23/07/2024
◾Last Date Registration17/08/2024
◾Pay Exam Fee Last Date : 19/08/2024
◾Correction Date :  20-22 August 2024
◾Exam Date : 26/10/2024
◾Admit Card Available : Before Exam
◾Answer Key Available : After Exam
◾Result Declared : Notified Soon
Application Fee
◾For Paper 1 & 2
◾General / OBC / EWS: 600/- 1000
◾SC / ST : 300/- 500
For Both Paper (Junior / Primary)
◾General / OBC / EWS: 1000/-
◾SC / ST : 500/-
◾Pay the Examination Fee Through Debit Card, ◾Credit Card, Net Banking or Offline Fee Mode Only.
Uttarakhand Teacher 2024 Exam centre
Bageshwar Haridwar, Almora , Uttarkashi, Tehri GWL, Pauri GWL, Chamoli, Rudraprayag, Pithoragarh, Champawat, Dehradun, Haridwar, Nainital & US Nagar Only.

Follow these steps to fill the online form

◾While filling the online form, the student should note down his system generated application. Keep in mind that no column should be empty.
◾The student will have to upload his/her photo signature and left hand ring impression. The size of the photo should be between jpg/jpeg, 10kb-100kb, the size of handwritten letters should be 5 kb 50 kb, the size of the ring should be more than 5 kb and less than 100 kb.
◾If you have uploaded your thumbs up and are good then click on the process.
◾The student will have to pay the examination fee only through net banking, credit card or debit card.
◾After online application, beneficiaries can get their print out.

UTET 2024 Exam All Helpline No
(05947)-252276, (05947)-254275
(05947)-255021, (05947)-252276
Email:- secy-ubse-uk@nic.in
Email:-www.ukutet.com
Mobile numbers of the following officers related to the examination
SrnoName of officermobile no
1.BMS Ravat apar sachiv8755617431
2.Shrimati Sushma Gaurav up sachiv7830502277
3.Shrimati Nigam Negi7906562004
4.Shailendra Joshi shodh Adhikari7055513072
5.Kripa Shankar Pande9452542346
6.Vijay masiwal7055957252
7.Satyapal Singh Chauhan9760369548
Import Links
Official WebsiteUTET 2024 Official Website
Download NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
sarkarinakurifind.comClick Here

BSNL के धमाकेदार प्लान: सबसे सस्ता और बेहतरीन इंटरनेट और लैंडलाइन कनेक्शन”

आज इस आर्टिकल में हम लोग जानने वाले हैं ,BSNL के बारे में,BSNL कंपनी के तरफ से काफी जबरदस्त plan provided किया जा रहा है, ,BSNL 3rd जुलाई से कॉपी चर्चित रहे हैं क्योंकि vi jio, airtel plans 25% प्लान सेट किया और BSNL अपना प्लान सेट तो नहीं किया | लेकिन BSNL अपने कस्टमर के लिए सबसे सस्ता और प्लान प्रोवाइड कर रहा है। क्या है BSNL का धमाका कैसे इसकी लाभ उठाएं ?

BSNL फाइबर प्लान की बात करें तो 329 से स्टार्ट होता है, लेकिन अगर आप एक अच्छे खासी फाइबर स्पीड के साथ कोई कनेक्शन लेना चाहती है तो आप fiber प्लान के साथ जा सकते हैं | जिसका प्राइज फॉन्ट है 499 इसमें आप 60 MBPS का स्पीड मिलता है साथ में आपको 3300 GB डाटा भी दिया जा रहा है और साथ में लैंडलाइन का भी कनेक्शन दिया जा रहा है |

Note:-आपको रिसीवर अलग से परचेस करना पड़ेगा , BSN का यह जो 499 वाला प्लान है इसी को fiber basic plans कहा जाता हैं |

BSNL fiber basic plan क्या है |

BSNL का 499प्लान 399कैस purchase करे|

BSNL के अंदर एक स्पेशल ऑफर चलाया जा रहा है ,जहां पर यही प्लान चार्ट 499 वाला plan आपको मिलेंगे 399 के अंदर अगर आप अभी परचेस कर लेते हो क्योंकि BSNL के अंदर अभी स्पेशल ऑफर चल रहा है |

BSNL कंपनी भारत के हर सभी राज्यों पर सर्विस प्रोवाइडर करता है और यह जो 399 वाला प्लान है यह एक मानसून धमाका प्लान है | अगर आप नया कनेक्शन लेते हैं, तो पर भी आपको PLAN मिलेंगे | अगले 3 महीने 399 वाले से काम चला सकते हैं , आपको आपको frist payment नहीं करना होगा,।

399 वाला प्लान 3 महीना होने के बाद आपको 499 का RECHRGE करना पड़ेगा ,साथ में आपको मिलेंगे साथ 60 MBPS का स्पीड 3300 GB , और एक अलग से लैंडलाइन खरीदना होगा |

300 mbps का प्लान कैसे खरीदें ?

499 वाला प्लान जो है वह आपको 1499 वाला प्लान में कन्वर्ट करना होगा तब आपकी 300 MBPS की स्पीड से चलेगा, BSNL की तरफ से इस प्लान के साथ कोई रीजन कंपनी की तरफ से नहीं दिया गया है। अगर आप BSNLके ग्राहक है तो आप नजदीकी BSNL शोरूम जाकर अप BSNL के बारे में ज्यादा जान सकेंगे |

BSNL toll free number क्या है |
Jio Airtel का प्लान बढ़ाने पर BSNL का मोबाइल रिचार्ज क्या हैं।

हालांकि BSNL का फाइबर प्लान में रिचार्ज कमी देखने को मिला है नीचे दिए गए मोबाइल रिचार्ज देख सकते हैं।

Recharge Value (INROffersValidity
107200 Minutes On-net (Local/STD)35 days
108Unlimited voice (Local/STD) any-net, 3 GB Data28 days
153Unlimited voice (Local/STD) any-net, Unlimited data (40 Kbps after 1 GB/day)26 days
197Unlimited voice (Local/STD) any-net, Unlimited data (40 Kbps after 2 GB/day for first 18 days)70 days
199Truly Unlimited voice, Unlimited data (40 Kbps after 2 GB/day)30 days
229Truly Unlimited voice (first 30 days), Unlimited data (40 Kbps after 2 GB/day)1 month (recharge on the same date every month)
249Truly Unlimited voice (first 30 days), Unlimited data (40 Kbps after 2 GB/day)45 days
397Unlimited voice calls, Unlimited data (40 Kbps after 2 GB/day for first 30 days)150 days
666Unlimited voice calls, Unlimited free Data (40 Kbps after 0.5 GB/day)105 days
699Unlimited voice (Local/STD) any-net, 3GB Data per month130 days
797Unlimited voice calls, 24 GB Data300 days
997Unlimited voice calls, 600 GB Data (40 Kbps after 3 GB/day)160 days
999Unlimited voice calls, 600 GB Data (40 Kbps after 3 GB/day)200 days
1198Unlimited voice (Local/STD) any-net, Unlimited data (40 Kbps after 2 GB/day for first 365 days)365 days/12 months
1499300 min any-net voice calls, Free BSNL Tunes for 2 months336 days
1999Unlimited free voice calls, 100 SMS/day365 days
2399Unlimited voice (Local/STD) any-net, 100 SMS/day395 days
2999Unlimited voice calls, 100 SMS/day (40 Kbps after 3 GB/day)365 days

Note:- कृपया ध्यान दें, ये Mobile Recharge plan उत्तर पूर्व जम्मू कश्मीर में मोबाइल रिचार्ज लागू नहीं किया गया है |

Also Read :-

UPPSC Exam Date 2024, Admit Card! डाउनलोड कैसे करें |

Polytechnic admit Card download केसे करे।

JIO के आगमन के बाद BSNL का संघर्ष 2024

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं ,JIO के आने के बाद BSNL के दिन ठीक चल रहा था, या JIO से पहले ही BSNL सरेंडर कर दिए थे, ये सारी कहानी आज के इस ARTICAL में जानने वाले हैं ।

BSNL कब आया इंडिया में

BSNL की शुरुआत 15 सितंबर 2000 ई को हुई थी ,लेकिन कहानी इससे अलग है, 1 अक्टूबर 2000 से केंद्र सरकार के तत्कालीन दूरसंचार सेवा विभाग dts और दूरसंचार संचालन dto के दूरसंचार सेवा और नेटवर्क प्रबंधन के लिए बनाया गया था |भारत में दूरसंचार सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी और प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में से एकहै|

इंडिया का सबसे पुराना टेलीकॉम का क्या नाम है।

भारत संचार निगम लिमिटेड भारत की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है। इसकी इतिहास का पता ब्रिटिश सरकार के पुराने जमाने से लगाया जा सकता है। भारत में दूरसंचार नेटवर्क की नवी अंग्रेजों ने 19वीं सदी के आपस रखी थी ,ब्रिटिश काल के दौरान 1850 में पहली टेलीग्राफ लाइन कोलकाता और डायमंड हार्बर के बिच स्थापित किया गया था

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में 1851 में टेलीग्राफ का इस्तेमाल करना शुरू किया और 1854 तक देश भर में टेलीग्राफ लाइन बिछाई गई।

भारत में सबसे पहले टेलीग्राफ कहां से कहां भेजा गया था |

भारत में सबसे पहले टेलीग्राम मुंबई से पुणे भेजा गया था 1885 में ब्रिटिश इंपीरियल लेजिसलेटिव काउंसिल द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट पास किया गया था |

BSNL की टेलीग्राफ सेवाएं बंद कब हुआ |

15 जुलाई 2013 को भारत में टेलीग्राम सेवा बंद हो गई भारत में 160 साल तक इस सर्विस को उपलब्ध कराने के बाद BSNL ने 15 जुलाई 2013 को अपनी टेलीग्राफ सेवा बंद कर दी |

1855 में जनता के लिए टेलीग्राफ देने का काम शुरू किया | इस सेवा को 2010 में वेब आधारित मैसेज, सिस्टम पर अपग्रेड किया गया था, और इसे पूरे भारत में 182 टेलीग्राफ ऑफिस के माध्यम से पेश किया गया था |

भारत में land line company कोन था |

1990 में एक दौर था जब लैंडलाइन लोगों के लिए स्टेटस symbol हुआ करता था ,और लैंडलाइन देने वाले इकलौती कंपनी उसे समय भारत के अंदर BSNL था 1999 में जब (Dot) ने टेलिकॉम पॉलिसी लाई तब उसके बाद (MTANAL) को लैंडलाइन सेवा देने की मंजूरी मिली थी | 1990 से 2010 तक BSNL का बहुत अच्छा दिन था।

आप जिस तरह किसी विदेशी ब्रांड के फोन की लांचिंग के समय रातों-रात लाइन लगता है बुक करने की इस तरह की हाल BSNL की थी उसे दौर में इसकी लैंडलाइन फोन के लिए 6-6 महीना तक लाइन लगती पड़ती थी | एक दौर था जिस समय लैंडलाइन देश की पहचान बना हुआ था और उसे पूरी पहचान का भरपूर फायदा BSNL में नहीं उठाया था |

BSNL का पहला नाम क्या था |

BSNL का पहले नाम “दूरसंचार सेवा विभाग “ था 1 अक्टूबर 2000 को इसका नाम बदलकर भारतीय संचार निगम लिमिटेड BSNL कर दिया गया। BSNL एक PASU बिस्तर यह दिया गया कि BSNL की कार्य क्षमता बढ़ेगी और यह निजी कंपनी का मुकाबला अधिक पेशेवर तरीके से कर सकेगी ,इसके बाद BSNL ल में तेजी से विस्तार योजना पर काम शुरू कर दिया |

BSNL ने कब network बदला |

कंपनी ने 2000 में इंटरनेट 2002 में 2G मोबाइल इंटरनेट ,2005 में ब्रॉडबैंड सेवा और 2010 में 3G मोबाइल सेवा शुरू की. जो लगातार घटते गए BSNL की सांस अधिक कमाई लैंडलाइन कनेक्शन से ही होती थी मार्च 2018 का घाटा भरकर करीब 8000 करोड़ रूपया हो गया |

2006-7 में ग्राहक और रेवेन्यू के आधार सबसे बड़ी कंपनी BSNL

CompanyRevenueProfit
BSNL 7.5cr 4120Cr8240 cr
Airtel 5cr 18349cr 4257 Cr
Arco 4cr 14420 cr 3152 cr

BSNL कब घाटे चलने लगा |

BSNL ने गांव में लाने नेटवर्क बिछाने के लिए भारी निवेश किया BSNL की 2008 की ओट रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रामीण लैंडलाइन सेवा पर हर महीने प्रति कनेक्शन 702 रुपए खर्च हो जाता था लेकिन उसके बदले में सिर्फ 78 रुपया मिल रहे थे 2003 -2004 में कंपनी ग्रामीण लैंडलाइन में 9528 करोड़ रूपया का घाटा हुआ |

Also Read:-

Polytechnic admit Card download केसे करे।

Up BSC Nursining Download 2024 |

1854 में टेलीग्राफ सेवाएं आम जनता के लिए खोला गया

RPF constable vacancy 2024 !RPF constable Age, syllabus, Eligibility Exam pattern

RAILWAY जो यात्रियों की सुरक्षा होती है | इन सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की अपनी खुद की एक फोर्स होती है | जिसे RPF कहते हैं |ये बहुत अच्छी रॉयल royal वर्दी की एक नौकरी मानी जाती है | उसमें कांस्टेबल का पद होता है। आप हाई स्कूल पास आउट करके इस वैकेंसी को फॉर्म फिल्लूप कर सकते हैं RPF कैसे बने Agg क्या होता |syllabus education eligibility height running पेपर कितने नंबर का होता है | कितने पेपर देना पड़ता है RPF वैकेंसी के लिए |

RPF constable` si भर्ती 2024 !

RAILWAY वे के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन 15APR को जारी किया जाएगा |लास्ट डेट इसकी 14/05/2024 में रहेगी दो प्रकार की वैकेंसी है | sab inspector constable |

और एग्जाम की डेट अभी क्लियर नहीं की गई है| BUT आप मन कर चली के एग्जाम इसका जो है अगस्त सितंबर या उसके आगे भी जा सकता है |समय अच्छा है तैयारी करने के लिए बहुत अच्छा समय है रेलवे में अगर आपको पुलिस बनना है RPF रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का हिस्सा बहुत अच्छा मौका है |

Group D के बाद आएगा NTPC इसके बाद आएगा तो आप एक ही तैयारी से इन सभी आने वाली परीक्षाओं को आप एकदम रेडी (READ रह सकते हो | क्योंकि सब्जेक्ट SAME है |अब एक एग्जाम में तीन बार फाइट कर सकते हैं |

RPF Total vacancy !

Sab inspector 452TOTAL =4660
RPF CONSTABLE 4208

Important dates

Application start15/04/2024
Closing date14/05/2024
Exam DateAs per schedule
admit cardbefore Exam

Age and qualification

QualificationAgePost
Sab inspector20-28 years(+3)Bachelor degree in any stresm form any recognized university in India
RPF constable18-28years(+3 )Class 10th matric exam passed from Recognized board in India

Agg & relaxation

CategoryAgg
SC st candidates5 Years
OBC Non Creamy layer candidate3 Years

Physical measurement standard and medical standards |

CategoryHeight in CMSChest in CMS only for male
Male famaleUnepandedExpanded
UR/OBC1651578085
SC/ST16015276.281.2
For garhwalis gorkhas Marathas dogras kumaonese and other categories specified by GOVT1631558085

Physical efficiency test pet and physical measurement !

Category 1600 meter Ran 800 meter run long jump high jumphigh jump
Sab inspector Exe male 6min30sec. No 12ft 3 ft 9inc
Sab inspector Exe female. No4 mint 9 fit 3 ft

Physical measurement constable !

Category height in cms chest only for maleheight in cms chest only for male
male famaleUnexpandedExpanded
UR/OBC1651578085
SC/ST16015276.285
For garhwalis gorkhas Marathas dogras kumaonese and other categories specified by GOVT1631558085


Medical standards

Sub inspector B1
RPF constable B1

✅B1 शारीरिक रूप से सभी प्रकार से फिट |
✅दृश्य मानक दूर की दृष्टि 6/9 6/12 चश्मा के साथ या बिना चश्मे के साथ प्लस माइनस 4D से अधिक नहीं |
✅निकट दृष्टि दोष सन 0.6 0. 6 चश्मा के साथ या बिना जब पढ़ने या बंद करने का काम आवश्यक के हो रंग दृष्टि दूरबीन दृष्टि और रात्रि दृष्टि मौजूद होनी चाहिए |

Recruitment process

✅Computer Based test CBT
✅Physical efficiency test and physical (pmt) measurement (pmt)
✅Document verification

CBT exam pattern

Subject number of question mark duration
General awareness 5050
General intelligence and reasoning 3535
Arithmetic3535
TOTAL120120

General awareness (50Marks)

Question will be Aimed at the testing the candidates general awareness of the environment around him and its application to society to test knowledge of current event and search metre of everyday observation and experience as may be expanded of any educated person doctor will be all from include question relating to Indian history art and culture geography economics general political Indian constitution sports general science etc

Automatic 35 marks

Question on number system all number decimal and fraction and relationship between number fundamental arithmetical operation percentage raised to and proportion average interest profit and loss discount use of table and graphic mensuration time and distance ratio and purposal etc |

General intelligence and reasoning 35Marks|

Question on analogies similarities and differences Spatial visualization spatial orientation problem solving analysis judgement decision making visual memory discriminating number series non verbal series coding and decoding conclusion reasoning etc

Also Read:-

◼ DSSSB new vacancy Full information

◼ RRB Technician vacancy 2024

Bel new vacancy 2024 !

Bel की तरफ से न्यू वैकेंसी जारी हुआ है ,BEL के तरफ से ने vacancy iti technician निकल गई लिए जानते हैं ,इस वैकेंसी के बारे में | ये वैकेंसी भारतीय रिक्रूटमेंट पंचकूला हरियाणा से आई है यह वैकेंसी गवर्नमेंट अंडर मिनिस्ट्री के अधीन आता है |

Bel कंपनी भारत के एक नवरत्न कंपनी है | ये कंपनी इंडिया के प्रीमियम प्रोफेशनल कंपनी है ,इसमें जो वैकेंसी निकला है ,पंचकूला से ये परमानेंटिव वैकेंसी होता है |ये वैकेंसी परमानेंटली वैकेंसी है ,इस वैकेंसी में आप ITI टेक्निशियन के लिए किस पोस्ट में कितना-कितना सीट है आईए जानते हैं |

इस वेकेंसी में कोन सी पोस्ट होगा !

इस वैकेंसी में technician c की पोस्ट रहेगी C से आप ये मत समझ लेना कि ये कॉन्ट्रैक्ट्स है | C का मतलब ग्रेट होता है | पोस्ट का जैसे आप रेलवे में देखते हैं ग्रुप A ग्रुप B ग्रुप C वैसे ही टेक्नीशियन C पोस्ट की वैकेंसी निकल गई है |

Qulafication क्या होगा !

इस वैकेंसी को भरने के लिए आपको 10th के साथ ITI जिला से किए हैं | उसे ट्रेड वन ईयर का अप्रेंटिसशिप होना चाहिए तभी आप इस वैकेंसी को भर सकते हैं |

Agg

आपका AGG 18 से 28 साल होनी चाहिए, AGG की काउंटिंग इस एग्जाम में 1 फरवरी 2024 से किया जाएगा 18 से 28 साल जनरल कैटेगरी की है |

BEL मैं टोटल सीट कितना !

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में टोटल 10 सीट हैं ,इलेक्ट्रीशियन के लिए मात्र 2 सीट हैं | ये जो इलेक्ट्रॉनिक्स की कंपनी है जाहिर से बात है कि इलेक्ट्रॉनिक्स का ही ज्यादा वैकेंसी निकलेगा | इस वैकेंसी में आपको स्टार्टिंग सैलेरी 21500 से 82000 हजार तक होता है |

Eligibility criteria !

Candidate Indian citizen होना चाहिए , जनरल स्टूडेंट के लिए 18 साल से 28 साल होनी चाहिए 01/02/2024 के अकॉर्डिंग (According ) |

Relaxation of upper age limit !

CategoryAge relaxation
Other backward classes non creamy layer3 year
Scheduled cast5year
Personal with backward disability having minimum 40% disability10 year


इसमें मात्र चार ट्रेंस में आप फॉर्म फिल कर सकते हैं , अदर ट्रेड कोई नहीं है |अगर आप हरियाणा के हैं हरियाणा एम्पलाई में एक्सचेंज कर लिए हैं इसमें आप 13.3.2024 तक ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | इसका मतलब यह है कि आप हरियाणा के स्टूडेंट हैं उसमें आप 13.3.2024 तक Haryana employment exchange mandatory में रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं तो हरियाणा के स्टूडेंट अगर इस रजिस्ट्रेशन को कर लिए हैं तो उसको फॉर्म भर सकते हैं others state के student इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं |

Method of selection !

Candidate will be required read to appear for right150 marks consisting of

Part 1 General aptitude 50 questions
Part 2Technical aptitude 100
Minimum qualify marks !
General OBC EWS35% part1 separate
SC / pw / bd30% in part 1 separate
बाकी ये क्वालीफाई नेचर है | इसका कट ऑफ और भी जाता है PART 1 में QUALIFY लिए 30% मार्क्स लाना अनिवार्य है तब आप क्वालीफाई कर सकते हैं पाठ B के लिए |

Application fee !

General OBC EWS Category वाले स्टूडेंट को Application Fee 250 + 18% GST चार्ज लगेगा St SC pw BD स्टूडेंट को कोई एप्लीकेशन भी चार्ज नहीं पे करना पड़ेग |

Also Read:-

UIIC AO Recruitment 2024 | UIIC AO Paper Pattern | UIIC AO Complete Details |

RRB Technician वैकेंसी 2024 इतना कम क्यों l